उज्जैन। जिस प्रकार त्रेतायुग में लक्ष्मण जी को संजीवनी लाकर हनुमान जी नें बचाया था उसी प्रकार कलयुग में दंदरौआ सरकार साक्षात हनुमान रूप हीं है जो आज भी 5 मंगलवार हाजिरी देने पर असाध्य से असाध्य रोगों का निदान करते हैं। इन्ही दंदरौआ सरकार धाम की प्रेरणा से भानु भदौरिया जी के संयोजन में 108 अखंड रामायण 108 मौहल्ले चलाया,जिसका प्रतिसात यह मिला कि 108 से स्थान पर 125 मोहल्लों और गांवों में रामचरित मानस के पाठ हुए।यह उद्गार राष्ट्रीय संत और शिव पुराण वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दंदरौआ सरकार धाम पर दिए!
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक भानु भदौरिया ने बताया कि दंदरौआ सरकार धाम पर इस महाअभियान के समापन में एक नगर भोज रखा गया था,जिस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज,राधे-राधे बाबा श्यामधाम,महामंडलेश्वर शैलेशनन्द जी महाराज,गजानंद जी महाराज दांडी आश्रम सहित सभी अखाड़ों के गादीपति आशीर्वाद हेतु उपस्थित रहे।
साथ ही सांसद अनिल फिरोजिया,पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन,महापौर मुकेश टटवाल,विधायक बहादुर सिंह चौहान,विभाष उपाध्याय, जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला,विवेक जोशी,इकबाल सिंह गांधी,जगदीश अग्रवाल,अनिल जैन कालुहेड़ा,सोनू गहलोत उपस्थित रहे।