पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री पवैया ने भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर नब्ज को टटोला

उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश के सह प्रभारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया ने सोमवार को भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन में उज्जैन नगर जिला एवं ग्रामीण जिले के अपेक्षित पदाधिकारियों से व्यक्तिगत चर्चा कर संगठन के संबंध में हाल जानकर उनसे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए सक्रिय रहने का आह्वान किया ।
श्री पवैया मध्य प्रदेश के उन चुनिंदा नेताओं में शुमार हैं जिन्हें केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अलग-अलग जिलों में जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रायशुमारी करने के लिए अधिकृत किया गया है ।श्री पवैया शनिवार को आगर मालवा जिले से रायशुमारी करने के पश्चात सोमवार को उज्जैन लोकशक्ति कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने उज्जैन नगर जिला एवं ग्रामीण जिले के पदाधिकारियों से बंद कमरे में व्यक्तिगत चर्चा की पवैया से चर्चा के दौरान भाजपा नेताओं के मध्य खासा उत्साह नजर आया ।श्री पवैया ने चर्चा के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत प्राप्त हो इसके लिए सभी प्राणपण जुड़ जाएं ।इसके पूर्व से पवैया सोमवार की सुबह भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने मंदिर पहुंचे यहां उन्होंने नंदी ग्रह से भगवान का दर्शन पूजन किया पवैया के साथ इस दौरान भाजपा नेता एवं एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी भाजपा नगर उपाध्यक्ष श्री मुकेश यादव, बुद्धिविलास उपाध्याय, गौरव सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।