मुल्लापुरा का नाम होगा मुरलीपुरा, पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथा स्थल से किया नाम पट्टिका का अनावरण

उज्जैन: वार्ड क्रमांक 12 स्थित मुल्लापुरा का नाम मुरलीपुरा रखा गया हैं, सोमवार को मुरलीपुरा नाम पट्टीका का अनावरण विश्वविख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावति यादव एवं क्षैत्रिय पार्षद श्री छोटेलाल मण्डलोई, संत समाज की उपस्थिति में किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि मुल्लापुरा का नाम बदलकर मुरलीपुरा रखने के प्रस्ताव पर नगर निगम सदन में सभी पार्षदो ने सर्वसम्मति से समर्थन किया गया था इसी क्रम में सोमवार को महाराजा विक्रमादित्य शिवमहापुरान के विराम दिवस पर विश्वविख्यात कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावति यादव, क्षैत्रिय पार्षद श्री छोटेलाल मण्डलोई एवं वाल्मीकी धाम के संत बालयोगी श्री उमेश नाथ जी महाराज, डॉ. अवधेशपुरी जी की उपस्थिती में नाम पट्टीका का अनावरण किया गया।