पंचक्रोशी यात्रा 15 अप्रैल से प्रारम्भ होगी, निर्धारित तिथि पर ही यात्रा प्रारम्भ करने की अपील

उज्जैन । सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे ने आयुक्त नगर पालिक निगम, समस्त सीईओ जनपद पंचायत और समस्त सीएमओ को आगामी पंचक्रोशी यात्रा का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के सम्बन्ध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। उल्लेखनीय है कि पंचक्रोशी यात्रा आगामी 15 अप्रैल से प्रारम्भ होगी तथा 19 अप्रैल को इसका समापन होगा। गौरतलब है कि कुछ श्रद्धालु यात्रा दो दिवस पूर्व ही प्रारम्भ कर देते हैं। इससे यात्रा की व्यवस्था किये जाने में कठिनाई होती है। अत: सीईओ जिला पंचायत ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पंचक्रोशी यात्रा की निर्धारित तिथि पर ही यात्रा प्रारम्भ करने और यात्रा के महत्व के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्षदगण और वार्ड प्रभारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये, ताकि पंचक्रोशी यात्रा सुगम और सुविधापूर्वक सम्पन्न हो सके। साथ ही जिले एवं अन्य प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये।