हरिफाटक रोड वाकणकर ब्रिज के पास से निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण

उज्जैन: नगर निगम द्वारा निरंतर अवैध अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण कार्यों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को निगम अमले द्वारा हरिफाटक रोड वाकणकर ब्रिज के पास से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
हरी फाटक ब्रिज के नीचे मेघदूत वन की शासकीय भूमि पर उज्जैन में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु स्मार्ट सिटी द्वारा पार्किंग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। पार्किक निर्माण अंतर्गत हरिफाटक रोड वाकणकर ब्रिज के पास बृजमोहन भार्गव, परमानंद भार्गव द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए भवन निर्माण किया गया था। सोमवार को नगर निगम द्वारा पुलिस प्रशासन के समन्वय से जेसीबी के माध्यम से अवैध भवन को हटाने की कार्यवाही नियमानुसार सीमांकन करते हुए की गई। उक्त कार्यवाही भवन निरीक्षक श्री मुकुल मेश्राम द्वारा नगर निगम रिमूव्हल गैंग के माध्यम से की गई।