उज्जैन: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा बड़नगर रोड पर विक्रमादित्य शिव महापुराण कथा का सात दिवसीय आयोजन विट्ठलेश सेवा समिति द्वारा 04 अप्रैल से 10 अप्रैल तक किया गया। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं द्वारा कथा का श्रवण किया गया। कथा में पधारे श्रृद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा साफ सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, पेजल, पार्किंग स्थल पर टेंट, पीए सिस्टम, संकेतक बोर्ड, अस्थाई शौचालयों आदि की व्यवस्था की गई।
नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार कथा स्थल पर व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर के मार्गदर्शन में बड़नगर रोड स्थित कथा स्थल पर नगर निगम द्वारा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखा गया।
निगम द्वारा कथा स्थल पर साफ सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, चलित शौचालय, अस्थाई शौचालयों के साथ ही श्रृद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए बनाए गए पार्किंग स्थलों पर टेंट के साथ ही पीए सिस्टम, मार्ग पर आने जाने वाले श्रृद्धालुओ के लिए संकेतक बोर्ड इत्यादी व्यवस्थाएं की गई। उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अमले द्वारा निरंतन साफ-सफाई को बनाए रखा वही रात्रि में भी सफाई कार्य किया गया। नगर निगम जनसंपर्क विभाग द्वारा पार्किंग स्थलों, कंट्रोल रूम इत्यादी स्थान पर टेंट, पीए सिस्ट, संकेत बोर्ड की व्यवस्था की गई।
कथा स्थल पर बने कंट्रोल रूम से निगम की संर्पूण व्यवस्थाओं पर नजर रखी गई वही कथा में पधारे श्रृद्धालुओं की समस्याओं का भी समाधान किया गया।