उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में सोमवार को भरतपुरी में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के सभाकक्ष में बैंक के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बैंक की वित्तीय स्थिति, विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन, बैंक वसूली के प्रकरण, बैंक की एफडीआर और अन्य निधियों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। कलेक्टर द्वारा उक्त विषयों की उत्तरोत्तर प्रगति के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये। बैठक में बैंक की एफडीआर और अन्य निधियों को बढ़ाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त बैंक के कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति, स्थानान्तरण एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि बैंक की कुछ शाखाएं किराये के भवन में संचालित की जा रही हैं। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जहां किराये के भवन में शाखाओं का संचालन हो रहा है, वहां बैंक के भवन बनाये जायें। सीएम हेल्पलाइन में लम्बित शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई कि वर्तमान में इस सम्बन्ध में 15 शिकायतें हैं, जिनमें से सात का निराकरण किया जा चुका है। बैठक में बैंक के सीईओ श्री विशेष श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री महेश माथुर, श्री राजेश पुरोहित एवं सभी कक्षों के प्रभारी मौजूद थे।