उज्जैन । मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर श्रीमती गरिमा रावत एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। महानन्दा नगर निवासी मोनिया शुक्ला ने आवेदन देकर शिकायत की कि विगत 3 अप्रैल को उन्होंने एडीईओ की परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा में उन्हें जो पेपर मिला वह पटवारी का था। उस समय उनके द्वारा आपत्ति लिये जाने पर कक्ष में उपस्थित ड्यूटीरत शिक्षकों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, जबकि पटवारी और एडीईओ का पाठ्यक्रम पूरी तरह से अलग था। अत: उनकी दोबारा परीक्षा करवाई जाये। इस पर एसएल-2 शाखा के प्रभारी अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
ग्राम तालोद तहसील उज्जैन निवासी बाबू गिरि पिता शिवदयाल गिरि ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित भगवान शिव के मन्दिर परिसर में एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम रणावदा तहसील बड़नगर निवासी भेरूसिंह परिहार ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित उनके स्वामित्व और आधिपत्य के मकान पर एक अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। इस पर एसडीएम बड़नगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
दुर्गादास की छत्री निवासी जेनबबी ने आवेदन दिया कि वे अत्यन्त गरीब परिवार से हैं तथा उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। उन्हें कैंसर रोग हो चुका है। उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाये, ताकि वे अपना इलाज करवा सकें। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।