उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा, के नेतृत्व में आतिरिक्त पुलिस अधिक्षक यातायात डॉ इंद्रजीत बाकलवार ,नगर पुलिस अधिक्षक श्रीअनिल मौर्य द्वारा दिनांक 11.04.23 को जेल गबन कांड के संबंध मे एक आरोपिया को गिरफ्तार कर मश्रुका बरामद किया गया है।
थाना भैरवगढ जिला उज्जैन मे दिनांक 11.03.2023 को जिला कोषालय उज्जैन के सहायक जिला कोषालय अधिकारी द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र एवं दस्तावेज प्रस्तुत किये गये जिसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 95/2023 धारा 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अनुसंधान दल द्वारा विवेचना के दौरान कोषालय उज्जैन एवं भैरवगढ जेल से प्राप्त कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर प्रकरण में आये साक्ष्य के आधार पर धारा 409, 467,468,471,34,120 बी भादवि का इजाफा किया गया व पूर्व में जेल अधीक्षक के अतिरिक्त अन्य आठ आरोपीयो की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
दौराने विवेचना आज दिनांक 11.04.23 को आरोपिया जेल अधीक्षक की बेटी को गिरफ्तार कर प्रकरण से संबंधित धनराशि से खरीदे गए मश्रुका सोने के व हीरे के जेवरात वजनी 468 ग्राम कीमती 29 लाख रुपए , चांदी के बर्तन जेवर वजनी 3 किलो 935 ग्राम कीमती 3 लाख 14 हजार रुपए
तथा 35 हजार रुपये नगदी को बरामद किया गया है ।
उक्त प्रकरण मे पूर्व में कुल नगदी, जेवर, एवं चल अचल संपत्ति कीमती करीब तीन करोड़ रुपये की बरामदगी की जा चुकी है तथा विवेचना जारी है।