उज्जैन: शहर में जल प्रदाय व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए राइजिंग मेन लाइन से अवैध नल कनेक्शन काटे जाएंगे इसके लिए पीएचई की टीम द्वारा बुधवार को जूना सोमवारिया क्षेत्र में सर्चिंग करते हुए अवैध नल कनेक्शनों को चिन्हित किया गया।
पेयजल टंकियां अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भर पाए एवं क्षेत्रों में पूरी क्षमता से पेयजल प्रदाय किया जाए इसके लिए मेयर इन काउंसिल की बैठक में निर्देशित किया गया था की राइजिंग मेन लाइन से अवैध नल कनेक्शनों को काटा जाए इसी के क्रम में बुधवार को पीएचई अमले द्वारा जूना सोमवारीया क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शनों की सर्चिंग की गई एवं उन्हें चिन्हित किया गया शीघ्र ही चिन्हित अवैध नल कनेक्शनों को काटा जाएगा।
इस दौरान सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन, कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर, सहायक यंत्री श्री एस. के. लाड, श्री मनोज खरात एवं पीएचई आमला उपस्थित था।