उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा 05 मई को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इसके संबंध में महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में पार्षदों के साथ सामूहिक विवाह समारोह की रूपरेखा, लाडली बहना योजना, शहर की सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर श्री टटवाल ने कहा कि हम सभी मिलकर सामूहिक विवाह समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन करेंगे।
बैठक में चर्चा करते हुए यह भी निर्णय लिया कि प्रत्येक वार्ड में जन सहायता केंद्र खोले जाएंगे जिससे शासन की समस्त योजनाओं का लाभ नागरिकों को वार्डो में ही मिल सकेगा। इसके लिए पार्षद द्वारा जन सहायता केंद्र की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
लाडली बहना योजना की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि लाडली बहना योजना के आवेदन प्रक्रिंया वार्ड में शत-प्रतिशत रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करें।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को ध्यान में रखते हुए वार्डो में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही नागरिकों को भी सफाई व्यवस्था के प्रति जन जागरुक करने का कार्य करेंगे।
बैठक में महापौर श्री टटवाल ने कहां कि वार्डों में प्राथमिकता के कार्यों को आवश्यक रूप से करवाएं सिर्फ उन्हीं कार्यों को चिन्हित करें जो आवश्यक है। शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को नागरिकों तक पहुंचाया जाए ताकि प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेंद्र मेहर, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया एवं पार्षदगण उपस्थित थे।