उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह बुधवार को साइकिल से शहर की सफाई व्यवस्था देखने निकले। कंठाल, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल क्षेत्र, हरसिद्धी चौराहा इत्यादि क्षैत्रों का साइकिल से भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था देखी तथा आवश्यक निर्देश दिए। सबसे साफ एवं स्वच्छ छत्रीचौक देखकर सफाई मित्रों का हौसला भी बढ़ाया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अन्तर्गत शहर को साफ, सुन्दर एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। सफाई व्यवस्था सुचारू बनी रहे इसके लिए प्रत्येक वार्ड में वार्ड नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे है। निगम आयुक्त श्री सिंह द्वारा भी वार्डों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए रहवासियों से फीडबैक लिया जाता है। बुधवार को नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह साइकिल से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले, उन्होने कंठाल, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल क्षेत्र, हरसिद्धी चौराहा इत्यादी स्थानों की सफाई व्यवस्था देखी। सबसे स्वच्छ एवं साफ छत्रीचौक क्षैत्र दिखा जिस पर निगम आयुक्त श्री सिंह द्वारा सफाई मित्रों की हौसला अफजाई की गई। निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि नालियों पर से अतिक्रमण हटाते हुए नियमित सफाई की जाएं, नालियों में कचरा बिल्कुल भी ना हो, प्रमुख मार्गाे के साथ साथ डिवाइडरो और फुटपाथ के आसपास कचरा जमा ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्र 24 खम्बा, कहार वाड़ी, हरसिद्धि चौराहा इत्यादि क्षैत्र से अतिक्रमण हटाया जाए ताकि आवागमन में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारी, उपयंत्री आदि उपस्थित थे।