उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में अवैध गतिविधियां संचालित करने एवं शहर में दहशत फैलाने,अड़ीबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विधिवत रूप से कार्रवाई कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक आनंद, अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर श्री मनीष लोधा एवं टीम द्वारा विक्रम यूनिवर्सिटी में छात्र के साथ मारपीट वाले अपराधियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर 02 अपचारीयो को 24 घंटो के भीतर अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्यवाही किए जाने में सफलता प्राप्त की है।
▶️ *घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 11.04.23 को फरियादी ने थाना हाजिर होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 08.04.2023 को दोपहर मैं तथा मेरी सहपाठी क्लास से बाहर पैदल पैदल पार्किंग में जा रहे थे तभी सामने से 02 मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात 04 व्यक्ति आये और हमे कट मारते हुये निकले तो मैंने उन्हें ऐसे कैसे गाडी चला रहे हैं बोला तो उन दोनों द्वारा मुझे गालियां देकर मारपीट की गई बाद मेरी सहपाठी ने बीचबचाव किया तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी।उक्त रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध थाना माधव नगर पर अपराध क्रमांक 199/23 धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
▶️ *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से टीम द्वारा विक्रम यूनिवर्सिटी हॉस्टल की बारीकी से चैकिंग की गई एवम् सी.सी.टी.वी फुटैज चैक किये गए जिस पर से सी.सी.टी.वी फुटैज के आधार पर पहचान की जाकर दो बाल अपचारी को आज दिनांक 12.04.23 को अभिरक्षा में लिया एवम 02 की तलाश की जा रही है
▶️ साथ ही साथ यूनिवर्सिटी में असामाजिक तत्वों के आवागमन को रोकने हेतु पुलिस द्वारा नियमित चैकिंग की जा रही है।यूनिवर्सिटी परिसर,पार्किंग, हॉस्टल एवं अन्य संभावित स्थानों पर चैकिंग की जाकर बाहर के छात्रों को चेतावनी दी जा रही है एवम् हॉस्टल में बाहर के लड़कों को न बुलाने हेतु छात्रो समझाइश दी गई।