सवारी मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन इसी माह संपन्न होगा: महापौर

उज्जैन: बाबा महाकाल की सवारी मार्ग को श्रद्धालुओं की सुविधाओं के अनुरूप बनाने के लिए प्रथम चरण अंतर्गत सवारी मार्ग के सौन्दर्यकरण कार्य के निविदा प्रक्रिया स्मार्ट सिटी द्वारा कर ली गई है, शीघ्र ही अप्रैल माह में निर्माण कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन संपन्न किया जाएगा। इसके लिए महापौर श्री टटवाल की अध्यक्षता में प्रचलित बड़े निर्माण कार्यो की समीक्षा अधिकारियों के साथ की गई।
महापौर श्री टटवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही सवारी मार्ग के सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा 24 करोड़ की लागत से प्रथम चरण के कार्य जिसमें रामघाट एवं महाकाल मंदिर तक के निर्माण कार्यों को शामिल किया गया है जिसकी निविदा प्रक्रिया कर ली गई है साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा अन्य दो सड़कों के निर्माण कार्य के भी निविदा प्रक्रिया की गई है साथ ही महाकाल लोक की दुकानों से प्राप्त होने वाली राशि सवारी मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए ही प्रयोग की जाएगी।
बैठक में अलखधाम मार्केट, गुरुनानक मार्केट के सामने निर्माणाधीन मार्केट, फाजलपुरा मार्केट के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्ती की गई एवं कायाकल्प अभियान अंतर्गत सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी के अतिरिक्त महापौर द्वारा पार्षदों के लिए 16 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी उनकी जानकारी भी प्राप्त की गई।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री आदित्य नगर, कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय, एवं समस्त झोनल अधिकारी उपस्थित थे।