उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा महिला संबंधित अपराधो में त्वरित निकाल कर आरोपीयो की शीघ्र गिरफ्तारी, महिलाओ की सुरक्षा हेतु सचेत रहने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजाराम अवास्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तराना श्री भीम सिंह पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ कर, उसका वीडियो बनाने वाले आरोपी को 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
🔴 घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 13.04.2023 को थाना तराना पर युवती की शिकायत पर से एक आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 158/23 धारा 354 (ग), 506 भादवि में दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया।
🔴पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया गया एवम् आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए जाकर टीम गठित की गई। गठित टीम व्दारा 24 घण्टे के भीतर ही रात्री में आरोपी को अभिरक्षा में लिया जाकर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
नोट – थाना प्रभारी तराना द्वारा बताया गया कि किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार होने पर उसे डरने की आवश्यकता नही है, वह तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को शिकायत करे।पुलिस थाना तराना 24 घण्टे आम जनता की सुरक्षा एवं सेवा में तत्पर है एवं महिला उपनिरीक्षक सुरेखा कुशवाह महिला हेल्प डेस्क मोबाईल नंबर 70002-85898, आर. राम सोनी मोबाईल न. 79992-76178, आर. प्रकाश मेहता मोबाईल न. 99264-49031 है, जो 24 घण्टे सेवा में उपलब्ध है ।
🏆 सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी तराना श्री भीम सिंह पटेल, उनि सुरेखा कुशवाह, सउनि उपेन्द्र यादव, आर, प्रकाश मेहता, आर, राम सोनी, भूपेंद्र भदौरिया, सैनिक आनंदीलाल की मुख्य भूमिका रही।