उज्जैन: भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती के अवसर पर फ्रीगंज टावर स्थित प्रतिमा पर विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विवेक जोशी द्वारा माल्यार्पण किया गया।
शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती के अवसर पर फ्रीगंज टावर स्थित प्रतिमा पर विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विवेक जोशी एवं उपस्थित गणमान्यों द्वारा टॉवर चौराह स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं उनके कार्यो का स्मरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री मदनलाल ललावत, श्रीमती मीना जोनवाल, पूर्व निगम सभापति श्री सोनू गहलोत, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती, झोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल, सर्व श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री मनोज मालवीय, श्री सुरेश गिरी, श्री जय प्रकाश जूनवाल के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।