विधायक एवं महापौर ने पंचक्रोशी यात्रा पड़ाव स्थलों का निरीक्षण किया

उज्जैन: विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं एमआईसी सदस्यों द्वारा शुक्रवार को नगर निगम अधिकारीयों के साथ पंचक्रोशी पड़ाव स्थलों पिंगलेश्वर, उंडासा, शनि मंदिर आदि का निरीक्षण करते हुए नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं को देखा।
वैशाख माह में होने वाली पंचक्रोशी यात्रा के लिए नगर निगम द्वारा पंचक्रोशी यात्रियों की मूलभूत सूविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए निगम सीमा क्षैत्र में व्यवस्थाएं की जा रही है। शुक्रवार को विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, डॉ योगेश्वरी राठौर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, पीएचई के सहायक यंत्री श्री मनोज खरात एवं निगम अधिकारीयों के साथ पंचक्रोशी यात्रा पड़ाव एवं उपपड़ाव स्थलों पर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखा एवं निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान पंचक्रोशी यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो पड़ाव स्थलों पर समुचित सफाई व्यवस्था बनी रही साथ ही पेयजल एवं अस्थाई शौचालयों की पर्याप्त सुविधा हो, यात्रा मार्ग में पथ प्रकाश व्यवस्था भी समुचित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
विधायक श्री पारसचन्द्र जैन एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल ने पिंगलेश्वर पड़ाव स्थल की व्यवस्था देखते हुए पड़ाव स्थल पर पहुंच चुके पंचक्रोशी यात्रियों से चर्चा की गई साथ ही पड़ाव स्थल पर यात्रियों के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन प्रसादी वितरण की व्यवस्थाएं की गई है, विधाय श्री जैन, महापौर श्री टटवाल ने यहा पर यात्रियों को भोजन प्रसादी भी परोसी।
नगर निगम द्वारा पंचक्रोशी यात्रियों की सभी मूलभूति सुविधाओं का ध्यान रखा गया है पाटनी बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एक बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई है साथ ही छायादार टेंट की व्यवस्था भी की गई है। निगम सीमा क्षैत्र के पड़ाव स्थलों पर छायादार टेंट, शामियाने के साथ ही सफाई व्यवस्था का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है, साथ ही ठंडे पानी की उपलब्धता हेतु टैंकरों की व्यवस्था भी निगम द्वारा की गई है।