उज्जैन, पुलिस अधिक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के द्वारा असामाजिक गतिविधियो,अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वाले असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एवम् उनके विरुद्ध विधिवत रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री विनोद मीणा, अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम, क्राईम ब्रांच प्रभारी श्री संजय यादव के नेतृत्व में अवैध रूप से हथियारो का क्रय–विक्रय करने वाले तीन आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
🔴 घटनाओ का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 15.04.23 को थाना महाकाल पर सूचना प्राप्त हुई की तीन व्यक्ति प्रथक प्रथक स्थानों लाल पुल रेलवे ब्रिज के नीचे, बैगम बाघ ब्रिज के नीचे, बेगम बाघ ब्रिज के नीचे गोल्डन मटन के पास खड़े होकर अन्य व्यक्तियों को अवैध पिस्टल बेचने हेतु खड़े है।
🔴 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों सूचित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त जाकर तत्काल थाना महाकाल व क्राईम ब्रांच की तीन टीम को मुखबिर द्वारा बताए प्रथक–प्रथक स्थानों पर रवाना किया गया जहां पहुंचे तो मुखबिर द्वारा बताए हुलिए अनुसार व्यक्ति पाए जाने पर उक्त व्यक्तियों को घेराबंदी कर बामुश्किल पकड़ा गय। जिसके पश्चात आरोपीयो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर 03 पिस्टल जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध थाना महाकाल पर अपराध क्र 183/23, 184/23,185/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
🔴 जप्त शुदा सामग्री
▪️तीन अवैध पिस्टल कीमती लगभग 30.000 रू का आरोपियों से जप्त।
🏆 सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम, उनि सालगराम चौहान, उनि प्रवेश जाटव , सउनि विक्रम सिंह तोमर, सउनि संतोष राव, प्रधान आरक्षक मनीष यादव, प्रधान आरक्षक बलवान राणा , प्रधान आरक्षक वीर सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील पाटीदार , प्रधान आरक्षक सर्वेश सिंह, आरक्षक देवेंद्र पांडे ,
, प्रधान आरक्षक किशोर साहू,आर गोपाल , आर दीपांशु, आरक्षण हेमराज, आर मंगलेश।
क्राईम ब्रांच टीम – उप निरी. संजय यादव,प्र.आर. कुलदीप भारद्वाज,प्र.आर. कृपाशंकर सूर्यवंशी,प्र.आर रूपेश बिडवान,आर. गुलशन चौहान,आर. नंद किशोर,आर. अनीस मंसूरी,आर. जितेंद्र पाटीदार की मुख्य भूमिका रही।