शिविर में निगम कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

उज्जैन: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत गाईडलाईन अनुसार नगर निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार से ग्राण्ड होटल परिसर फ्रीगंज में हुआ। गुरूवार को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निगम सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
नगर पालिक निगम द्वारा संस्था ओम साई फरिस्ते के सहयोग से दो दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार से किया गया। गुरूवार को शिविर में सफाई मित्रों, कचरा कलेक्शन वाहनों पर कार्यरत हेल्पर, अटेंडरों के साथ ही निगम कर्मचारियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क रूप से नेत्र रोग, मुख रोग एवं दंत रोग, हड्डी रोग, नाक कान एवं गला रोग, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, बी.पी, वज़न एवं शुगर आदि की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई।
इस दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्रीमती कीर्ति चौहान, श्रीमती नीता जैन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन उपस्थित रहे।