नकली भस्म – आरती अनुमति बनाने पर थाने में प्रकरण दर्ज

उज्जैन, नई- दिल्ली निवासी दर्शनार्थी श्री नितिन भारद्वाज, श्री मोहित अरोरा एवम श्री दिशांत गैरा द्वारा मन्दिर कार्यालय में लिखित शिकायत की गई कि उन्हें श्री पवन कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा कहा गया की वे श्री मृत्युंजय कुमार नाम के व्यक्ति से भस्म आरती अनुमति बनवा सकते हैं, जिस पर श्री मृत्युंजय द्वारा दर्शनार्थी गण से रु 4500 की राशि लेकर 03 श्रद्धालुओं की अनुमति बनाकर दी गई जो कि आरती प्रवेश में जांच के दौरान नकली तथा किसी अन्य श्रद्धालु की अनुमति को एडिटिंग कर बनाई गई प्रतीत होकर श्री पवन कुमार एवम श्री मृत्युंजय कुमार के विरुद्ध थाना महाकाल में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया!