समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में उज्जैन जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर

उज्जैन । जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य 171 केंद्रों पर किया जा रहा है।आज दिनांक तक 37201 किसानों से 3.43 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया एवं 3.21 लाख टन का सुरक्षित भंडारण गोदामों में किया गया ।
उज्जैन जिला खरीदी व भंडारण के मामले में प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है।
कलेक्टर श्री कुमार पुरषोत्तम के निर्देश पर खरीदे गए गेहूं के विरुद्ध 305 करोड़ के एपीओ हस्ताक्षर कर भुगतान हेतु बैंक को भेजे गए हैं एवं बैंक द्वारा 138 करोड़ का भुगतान सीधे किसानों के खातों में कर दिया गया है!