उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह सोमवार को फ्रीगंज चौपाटी से हरी फाटक ब्रिज तक का साइकिल से भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया, सफाई व्यवस्था ठिक नही दिखई देने तथा अतिक्रमण पाए जाने पर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहे साथ ही सडको पर अतिक्रमण ना हो अन्यथा वेतन वृद्धि रोकी जाएगी।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने सोमवार को फ्रीगंज चौपाटी से लेकर नानाखेड़ा, इंदौर रोड, हरी फाटक ब्रिज तक की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण साइकिल से भ्रमण करते हुए किया गया। निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि ठेले, गुमटियां लगाकर अतिक्रमण कर रखा है जिससे सफाई व्यवस्था बाधित हो रही है साथ ही कुछ स्थानों पर सफाई व्यवस्था ठीक नही दिखी इस पर निगम आयुक्त श्री सिंह द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए झोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गो पर सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसका विशेष ध्यान ना चाहिए एवं सडको पर से ठेले, गुमटियों द्वारा किए गए अतिक्रमणों को हटाया जाएं तथा दौबारा इस तरह की खामिंया नजर नही आए अन्यथा वेतन वृद्धि रोके जाने जैसी सख्त कार्यवाही की जाएगी। निगम आयुक्त श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग अमले को निर्देशित किया कि गर्मी का समय है इसलिए प्रात‘ 06.00 बजे से सफाई मित्र अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर सफाई कार्य पूर्ण करे साथ ही व्यवसायिक क्षेत्र में रात्रिकालिन सफाई व्यवस्था विशेष रूप से करवाई जाएं जिससे सुबह के समय सडके साफ एवं स्वच्छ दिखे।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक आदि उपस्थित थे।