उज्जैन: शहर मे पेयजल व्यवस्था सुचारू बनी रहे इसके लिए महापौर श्री मुकेश टटवाल के निर्देश पर जलकार्य एवं सीवरेज प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी द्वारा नगर निगम एवं पीएचई के अधिकारीयों के साथ गंभीर जलाशय का निरीक्षण किया गया एवं देखा गया की गंभीर के जलसंग्रहण क्षैत्र में जगह जगह पोखर बने हुए है जिनमे जल एकत्रित है इन्हे चैनल कटिंग के माध्यम से आगे बडाया जाएगा।
मंगलवार को जलकार्य एवं सीवरेज प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी द्वारा अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन, पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर, सहायक यंत्री श्री एस.के. लाड के साथ सर्वप्रथम चामुण्डा माता मंदिर चौराह के पास पीएचई कार्यालय में शहर की पेयजल व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई एवं पेयजल प्रदाय की टंकीया पूर्ण क्षमता से भरे एवं सभी क्षैत्रो में पर्याप्त दबाव से जलप्रदाय हो ऐसा सुनिश्चित किया जाए इसके पश्चात् गंभीर के जल संग्रहण क्षैत्र का निरीक्षण खडोतिया पुल से प्रारंभ किया गया जिसमें नाहर खेड़ी, गिरोता, पारदी खेड़ा तक का निरीक्षण किया गया एवं जल संग्रहण की स्थिति को देखा। निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि जगह जगह 50 से अधिक स्थानों पर पोखर बने हुए है जिसमें बढ़ी मात्रा में जल संग्रहित है, इन्हे चैनल कटिंग के माध्यम से जल को आगे बढ़ाने के निर्देश श्री तिवारी द्वारा पीएचई के अमले को दिए गए।
नाहर खेड़ी में निरीक्षण करते समय देखा कि आसपास के किसानों द्वारा पानी की चोरी की जा रही थी जहां मोटर पाइप डालकर पाइपलाइन बिछा रखी थी, पीएचइ के दल द्वारा पानी के पाइप लाइन को तोड़ा गया। इसके पश्चात गंभीर डेम पहुंचकर वहां भी पानी की स्थिति का जायजा लिया गया।