उज्जैन: पंचक्रोशी यात्रियों के बुधवार को नगर प्रवेश पर विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, नगर निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, नेता प्रतिपक्ष, एमआईसी सदस्यांे, पार्षदों, निगम अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं कर्मचारी संघो के पदाधिकारियों द्वारा कोयला फाटक, हीरामिल रोड़ पर पंचक्रोशी यात्रियों का स्वागत किया गया।
वैशाख माह में होने वाली पंचक्रोशी यात्रा 15 अप्रैल से प्रारंभ हुई थी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने 118 किलो मीटर की यात्रा करते हुए नगर परिक्रमा की एवं बुधवार को नगर प्रवेश किया इस दौरान नगर निगम परिवार की ओर से विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कर्मचारी संघो के पदाधिकारियों के द्वारा पंचक्रोशी यात्रियों का स्वागत पुष्पमाला, टुपट्टे पहना कर किया गया साथ ही ककड़ी एवं बिस्कीट का वितरण किया गया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, पार्षद श्री जितेंद्र कुवाल, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन, कर्मचारी संघ से श्री नितिन मुसले, श्री संदीप कालोसिया के साथा ही नगर निगम अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।