उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा आगामी त्यौहारों ईद,बुद्ध पूर्णिमा आदि को मद्देनजर रखते हुए शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने, एवं अपराधो के त्वरित निकाल एवम् असामाजिक तत्वों,गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु आज दिनांक 20-03-22 को पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में मीटिंग ली गई।उक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भूरिया, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक क्राईम श्री विनोद मीणा एवं देहात थाना क्षेत्रो के समस्तअनुविभागीय अधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधिक्षक उज्जैन द्वारा सादगी एवं शांतिपूर्ण तरीके से आगामी त्यौहारों,जुलूस समारोह में सुरक्षा/कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुगम रूप से बनाए रखने हेतु, सीएम हेल्पलाईन,महिला संबंधी अपराधो का समय पर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही साथ थाना क्षेत्र के गुंडे,बदमाशों,जिलाबदर,हिस्ट्रीशीटर पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री,अवैध आर्म्स, जुआ,सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध माफिया अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिये।