पशु मालिकों को नोटिस दे एवं बाडे तोडने की कार्यवाही करें- निगम आयुक्त

उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा गुरूवार को शहर में स्वतंत्र रूप से विचरण करने वाले आवारा मवेशियों के संबंध में बैठक लेते हुए निर्देशित किया की अभियान चलाकर आवारा मवेशियों को पकड़ने के साथ ही पशु मालिकों को नोटिस दे एवं बाडे तोडने की कार्यवाही करें।
गुरूवार को निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निगम मुख्यालय में आवारा मवेशियों एवं कपिला गौशाला के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की गई। बैठक में निगम आयुक्त द्वारा निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी ऐसे पशुपालकों की सूची तैयार करे जो पशुओ को विचरण के लिए नगरीय सीमा में खुला छोड़ देते है, साथ ही उन पर कार्यवाही करने एवं पशुओ को नगरीय सीमा से बाहर भेजने के संबंध में तत्काल अनिवार्य रूप से कार्यवाही करे, पशुओ को पकड़ते समय स्वास्थ्य अधिकारी अपने दल के साथ रहे जिससे की दल को बल मिलता हे साथ उक्त कार्य का निरिक्षण व पर्यवेक्षण भी होता है। सभी स्वास्थ्य अधिकारी इस कार्य को गम्भीरता से करे। पशु पकड़ने से संबंधित तीनों गैंग को इस तरह से शिफ्ट तैयार करे ज्यादा से ज्यादा पशुओ को पकड़ जा सके। अभी गर्मी के मौसम में दोपहर की शिफ्ट के दल से भी सुबह शाम में काम लिया जा सकता है। नगर के आवारा श्वानों के पकडे के संबंध में क्या कार्यशैली अपनाई जा रही है, श्वान घर प्रभारी, उपायुक्त स्वास्थ्य से समन्वय कर अपना दल तैयार कर एक सप्ताह की समयावधि में आवारा श्वानो को पकड़े की कार्यवाही करे। कपिला गौशाला के शेड निर्माण के लिए पशुपालन विभाग को पत्र व्यवहार किया जाए।
बैठक में उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन, अधीक्षण यंत्री श्री जी.के. कठिल, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित थे।