उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा हत्या, हत्या के प्रयास एवम् अन्य गंभीर अपराधो में त्वरित निकाल कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु समय-समय पर शहर/ग्रामीण थाना प्रभारीगणो को निर्देशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक आनंद, अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खाराकुआं श्री रजवीर गुर्जर,थाना प्रभारी कोतवाली श्री नरेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व गठीत टीम द्वारा थाना खाराकुआं मे दिनांक 19.04.23 को हुये अंधेकत्ल का खुलासा कर चार आरोपीगणो को 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
🛑 घटना के संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 20.04.2023 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 19.04.23 को मेरे लड़के की शादी की सालगिरह थी उसके दो दोस्त घर पर आये थे। खाना खा पीकर घर के बाहर जाने के लिए खड़े थे इतने में 03 स्कूटियों पर 04 व्यक्ति आये चारों आकर बोले रास्ते में मोटरसायकिल क्यों खड़ी की है तभी मेरा लड़का ने कहा की हटा रहे है।इसी बात पर चारों लोग मां बहन की गालियां मारपीट कर जानलेवा हमला कर भाग निकले मेरे बेटे अधिक खून बह गया।तब ई-रिक्शा में रखकर में व की मेरा भाई का लड़का व बहु सीएच उज्जैन लेकर गये। डॉक्टर साहब द्वारा बताया कि मेरे बेटे की मृत्यु हो गई है।उक्त रिपोर्ट पर से थाना खाराकुआं पर अपराध क्रमांक 36/20.04.2023 धारा 302,294,323,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
🛑 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण को सुचित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किये गये व आरोपीयो की तलाश हेतु मुखबीर पाबंद किये गये व आस-पास के सी.सी.टी.व्ही फुटैज चैक किये गये, जिसके परिणाम स्वरूप मुखबीर सुचना पर से दिनांक 20.04.23 को 24 घंटे के भीतर चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों से पुछताछ में रास्ते से गाड़ी हटाने के विवाद को लेकर पत्थरों एवं चाकुओं से वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन एवं धारदार हथियार बरामद किया गया है। आज आरोपीगणो को पी.आर हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।
🛑 सराहनीय भुमिका –
थाना प्रभारी खाराकुआँ श्री राजवीर सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी कोतवाली श्री नरेन्द्र परिहार, उनि गुस्ताप लकरा उनि भारती डावर, उनि सालिगराम चौहान, प्रआर 19 सतीश वासनीक, प्रकार 671 महिपाल सिंह, प्रआर 500 विनोद धाकड, प्रार 487 कमलदास बैरागी, प्रआर 1325 समीर खान, प्रआर 369 राहुल पंवार, आर 88 विरेन्द्र शर्मा, आर 1785 अर्जुन सिंह, आर 1452 मुकेश चौधरी, आर 1735 प्रदीप वैष्णव, मआर 288 नेहा गौड, मआर 381 सीमा ठाकुर आर 471 आशीष चौधरी, आर 386 रामबाबू पटेल की मुख्य भुमिका रही।