कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं निगम आयुक्त ने ईद उल फितर पर दी मुबारकबाद

उज्जैन: शनिवार को ईद उल फितर के अवसर पर इंदिरा नगर स्थित ईदगाह पर जिलाधीश श्री कुमार पुरूषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचीन शर्मा एवं नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा प्रशासकीय अमले की उपस्थिति में मुस्लिम समाज के धर्मगुरु और समाजजनों को ईद की मुबारकबाद दी गई। नगर निगम द्वारा ईद के अवसर पर ईदगाह पर विशेष रुप से सफाई और शामियाने की व्यवस्था की गई।