उज्जैन,अभिनेता गोविंदा के हर डांस को हूबहू कर रातों रात चमकने वाले डब्बू अंकल 27 अप्रैल को भगवान श्री चित्रगुप्त जनदर्शन यात्रा के कार्यक्रम हेतु उज्जैन आ रहे है । मूलरूप से विदिशा के रहने वाले जिन्हे लोग डब्बू अंकल बोलते है उनका असली नाम संजीव श्रीवास्तव है । डब्बू अंकल आजकल इतने फेमस हो गए है कि उन्हें सुपर स्टार सलमान खान, माधुरी दिक्षित ,गोविंदा ने अपने साथ काम का मौका दिया है । भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्राकट्य दिवस पर डब्बू अंकल का कायस्थ समाज अभिनंदन करेगा । यात्रा की तैयारी को लेकर कायस्थ समाज की एक आवश्यक बैठक आज शाम 4 बजे दशहरा मैदान स्थित भास्कर कैरियर एकेडमी पर रखी गई है ।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक दिनेश श्रीवास्तव एवं सहसंयोजक श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्राणियों कर्मों का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्राकट्य दिवस वैशाख शुक्ल गंगा सप्तमी तिथि पर निरंतर छ्ठे वर्ष भी कायस्थ समाज की ओर से श्री चित्रगुप्त जनदर्शन यात्रा दिनांक 27 अप्रैल को शाम पांच बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री लालबहादुर शास्त्री उद्यान फ्रीगंज ओवर ब्रिज से निकाली जाएगी । जनदर्शन यात्रा में बतौर अतिथि कायस्थ समाज की चर्चित हस्ती डब्बू अंकल सम्मिलित होंगे । डब्बू अंकल आजकल फिल्म अभिनेता गोविंदा ,सलमान खान के साथ भी काम कर रहे है ।
कौन है डब्बू अंकल…….. जिनकी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कर चुके है ट्वीट कर तारीफ …..
कुछ वर्ष पहले एक शादी समारोह में अभिनेता गोविंदा द्वारा अभिनीत गाना मय से मीना से ….. पर डांस विदिशा निवासी संजीव श्रीवास्तव ने किया था जिसका विडियो वायरल जमकर हुआ तब डब्बू अंकल हर किसी की नजरो में छा गए थे । तत्काल शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर पर डब्बू अंकल की तारीफ कर दी थी । बाद में गोविंदा ने भी सोनी टीवी पर प्रसारित एक कार्यक्रम में संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल के साथ डांस किया था । तबसे कई फिल्मी हस्तियां संजीव श्रीवास्तव को पहचान ने लग गई है । कुछ के साथ तो काम भी किया जा रहा है ।
कार्यक्रम सरंक्षक मोतीलाल श्रीवास्तव , राजकुमार भटनागर, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव , श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव ने समाज के लोगो से अपील की हे कि डब्बू अंकल का अभिनंदन करने जनदर्शन यात्रा में अवश्य पधारे ।
बनेगी कुटुंब रसोई …..,
समाज को एकजुट करने के लिए परिवारों के लिए कुटुंब रसोई भी बनेगी । इस दिन समाज के घरों पर चूल्हा नही जलता है । कूटुंब रसोई उज्जैन में एक ऐसी पहल है जो हिंदुस्तान भर में कायस्थ समाज के किसी कार्यक्रम में नही बनती है । सब लोगो के लिए संयुक्त परिवार को एक सूत्र में पिरोने का अच्छा प्रयास है । श्रीमती शशिराज भटनागर , श्रीमती गीता सक्सेना, श्रीमती चेतना श्रीवास्तव , श्रीमती आशा श्रीवास्तव , श्रीमती पद्मा श्रीवास्तव ने सभी महिलाओं से आग्रह किया हे कि सभी अपने घर चूल्हा नही जलाए और परिवार सहित कुटुम्ब रसोई में हिस्सा जरूर ले ।
यात्रा को सफल करने की अपील, मोतीलाल श्रीवास्तव, राजकुमार भटनागर , अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, ,उर्मिला श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव , चेतना श्रीवास्तव , गीता सक्सेना , शशीराज भटनागर , भावना श्रीवास्तव , कवि दिनेश दिग्गज , आशा श्रीवास्तव, आशा निगम, रूपकिशोर कुलश्रेष्ठ , अमित सक्सेना सर , राजभूषण श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, पूजा सक्सेना , अभिषेक निगम , चेतन श्रीवास्तव ,बबलू निगम, अतुल सक्सेना, अशीष अष्ठाना, निखलेश गौर , शेषणारायण श्रीवास्तव, जयवर्धन निगम , अतुल श्रीवास्तव , अक्षय श्रीवास्तव ,अमित माथुर, देवेंद्र श्रीवास्तव , मनीष श्रीवास्तव ,प्रशस्ति सक्सेना , मोहित श्रीवास्तव , रजत जोहरी , रोहन सक्सेना , मृदुल श्रीवास्तव , यशदीप श्रीवास्तव ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है ।