थाना देवास गेट पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के समन्वय से होटल में लगी आग पर पाया काबू , ठहरे हुए सभी यात्री सुरक्षित

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम,अपराधियो की धड़पकड़ के साथ साथ अधिकारी/कर्मचारियों को आम जनता का हर संभव सहयोग व मित्रतापूर्ण व्यवहार कर एवं जरूरतमंदो की हर सुख–दुख मे साथ देकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पुलिस की आम जनता के बिच एक अच्छी छवि बनाने हेतु समय–समय पर समझाइश दी जाती है।
इसी क्रम में दिनांक 22.04.23 को रेलवे स्टेशन के सामने होटल चंद्रगुप्त में पांचवें माले पर शार्ट सर्किट से लगी आग की सूचना सड़क चलते युवक द्वारा थाना देवास गेट पुलिस को दी गई। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा पांचवें माले पर पहुंचकर समय पर आग पर काबू पाया और लगभग 70–75 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। किसी भी आगंतुक को जनहानि नही हुई बाद पुलिस द्वारा यात्रियों को दूसरी होटल में पहुंचाया गया। वही घटना के संबंध में जांच की जा रही है।