उज्जैन, नापतौल विभाग की टीम द्वारा गेंहू उपार्जन के दौरान श्रीकृष्ण वेयरहाउस बंगरेड , माँ गायत्री वेयरहाउस , बड़नगर के weighbridge का एवं उज्जैन नगर के कानीपूरा स्थित गुरुनानक फ्यूल्स के पेट्रोल/ डीजल पंप का निरिक्षण कर सत्यापन एवं मुद्रांकन कार्य किया गया।टीम में निरीक्षक संजय पाटणकर एवं एस एस राजपूत शामिल थे ।