आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अभिषेक आनंद एवम् शहर के समस्त नगर पुलिस अधिक्षकगण के मार्गदर्शन मे शहर के समस्त थाना प्रभारीगण द्वारा मय थाने बल, पुलिस लाइन बल द्वारा ईद उल फितर,परशुराम जयंती आदि जैसे त्यौहारों को शांतिपूर्वक रूप से निर्विघ्न संपन्न कराने एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु प्रमुख चौराहों / कस्बों / बाजारों आदि प्रमुख स्थानों पर आमजन से संवाद स्थापित करते हुये पुलिस बल के बड़े काफिले के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु सम्पूर्ण शहर के प्रत्येक थाना क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
फ्लैग मार्च का मुख्य रूट *हरिफाटक ब्रिज, हरिफाटक ब्रिज टी, बेगम बाघ, नलिया बाखल, दौलत गंज, कंठल से होते हुए निकास चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, कमली मार्ग, छतरी चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, कोर्ट मोहल्ला चौराहा* पर समाप्त किया गया।
फ्लैग मार्च शांति / कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से निकाला गया।