कमल तालाब शहर की पहचान है यहां सफाई व्यवस्था निरंतर बनी रहे: आयुक्त

उज्जैन: कोठी रोड स्थित प्राचीन सरोवर कमल तालाब जहां प्रतिदिन मॉर्निंग वाक के लिए शहरवासी आते हैं यहां पर सफाई व्यवस्था समुचित रूप से रखी जाए साथ ही पाथवे और तालाब के आसपास क्षेत्र भी साफ एवं स्वच्छ रहे इसका विशेष ध्यान रखे।
यह निर्देश निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा सोमवार को ऋषि नगर पेट्रोल पंप, तरणताल कोठी रोड स्थित कमल तालाब, महामृत्युंजय द्वार स्थित प्लेसमेकिंग के कार्यों के अवलोकन के दौरान दिए। ऋषि नगर पेट्रोल पंप के बाहर प्लेसमेकिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं पौधे लगाकर लाइटिंक की जाए जिससे इस स्थान की सुन्दरता ओर बढ़ जाएगी। ऋषि नगर पेट्रोल पंप के बाहर जहां ऑटो रिक्शा एवं थैले गुमटीओ वालों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा था जिससे चौराहे की सुंदरता प्रभावित हो रही थी नगर निगम द्वारा यहां से अतिक्रमण हटाते हुए प्लेसमेकिंग कार्य पेट्रोल पंप संचालक के सहयोग से करवाया जा रहा है जिससे यह स्थान सुन्दर ओर स्वच्छ दिखेगा।
कोठी रोड स्थित कमल तालाब का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि यह शहर का प्राचीन तालाब है इसके सौंदर्यीकरण का ध्यान रखा जाएं तालाब परिसर के आसपास से निकलने वाली सूखी पत्तियों को यहीं पर कंपोस्ट पीठ बनाई जाकर उसका निष्पादन किया जाए साथ ही कमल तालाब परिसर में प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक हेतु नागरिक आते हैं इसलिए यहा पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएं।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, श्री हर्ष जैन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित थे।