थाना महाकाल पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पाँच बदमाशो को किया गिरफ्तार

उज्जैन, श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा चोरी, लूट, डकैती, डकैती की योजना जैसे सम्पती संबंधी अपराधो में आरोपियों की धड़पकड़ कर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अभिषेक अनन्द, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली ओ. पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम व थाना महाकाल पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बनाने वाले 05 आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीगण से तलवार, चाकू, लोहे का पाईप, लोहे का सरिया, बांस का डंडा जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

⏺️ घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक- 24.04.2023 को थाना महाकाल पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की लालपुल ब्रिज के नीचे पीर जंगली दरगाह के पास जयसिहपुरा उज्जैन तरफ कुछ लोग डकैती डालने की योजना बना रहे है जिनके पास हथियार भी है।

⏺️ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त सूचना पर से थाना महाकाल पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान लालपुल ब्रिज के नीचे पीर जंगली दरगाह के पास जयसिहपुरा उज्जैन पहुंचे जहां से पाँच आरोपीगण को मय हथियार तलवार, छुरे, लोहे का पाईप, बांस का डंडा मिर्च पावडर के साथ अभिरक्षा में लिया गया। दौराने पूछताछ आरोपीगण द्वारा लाल पुल से गुजरने वाले ट्रकों व लोडिंग वाहन का सामान लूटना व उज्जैन आने वाली यात्री वसों को रोककर यात्रीयों के साथ डकैती डालने की योजना बनाना बताया गया। जिस पर से आरोपीगण के विरुद्ध थाना महाकाल पर अपराध क्र. 201/2023 धारा- 399,402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त गिरफ्ताराशुदा आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

⏺️ बरामद सामग्री
01 एक धारदार तलवार
02 दो धारदार छुरे
03 एक लोहे का पाईप
04 एक बांस का डंडा
05 मिर्च पावडर

⏺️ आरोपीगण के आपराधिक रिकार्ड
▪️प्रथम आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर 09 अपराध पंजीबद्ध है।
▪️ द्वितीय आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर 05 अपराध पंजीबद्ध है ।
▪️तृतीय आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर 04 अपराध पंजीबद्ध है।
▪️चतुर्थ आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर 02 अपराध पंजीबद्ध है।
▪️ पंचम आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर 02 अपराध पंजीबद्ध है।

🏆 सराहनीय भूमिका
निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि प्रवेश जाटव, उप निरी. अनिल ठाकुर, प्रआर 1651 मनीष यादव, प्र. आर. 1324 वीर सिंह सोलंकी, आर. 18 विक्रम सिंह, आर. 452 विवेक परमार, आर. 1593 देवेन्द्र पाण्डे सैनिक विशाल, महाकाल पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।