चाय बनाने के विवाद को लेकर की गई थी भाईयो द्वारा हत्या

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा हत्या,हत्या के प्रयास एवम् अन्य गंभीर अपराधो में त्वरित निकाल कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आर.के. राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महिदपुर रोड श्री हेमंतसिंह जादौन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रकरण में 24 घंटे के भीतर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपीगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने में सफलता प्राप्त की है।

🟣 घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 22.04.2023 को थाना हाजा पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना महिदपुर रोड क्षेत्रान्तर्गत एक लडके की छत से गिरने से मृत्यु हो गई है तथा शव मर्चुरी रुम सी. एच. महिदपुर में रखा है, जिस पर शासकीय अस्पताल महिदपुर पहुँचकर सूचनाकर्ता(मृतक के भाई) की सूचना पर देहाती नालसी लेख की गई कि भाई मृतक दिलीप सिंह घर की छत पर सोया था, जिसकी नीचे गिरने से आई चोटो के कारण मृत्यु हो गई, जिस पर थाना हाजा पर असल मर्ग क्र. 03/2023 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जाँच में लिया गया।

🟣 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण को सुचित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किये जाकर टीम गठीत की गई, दौराने जाँच सूचनाकर्ता द्वारा बताये गये घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण करते घटनास्थल संदेहास्पद प्रतीत होना पाया गया । जिस पर मृतक दिलीप सिंह के बड़े भाई की पत्नि (घटना की चश्मदीद साक्षिया) से पुछताछ करते घटना दिनांक की पूर्व संध्या को चाय बनाने के विवाद की बात को लेकर बड़े देवर व छोटे देवर (मृतक) में विवाद होना तथा उसी बात को लेकर दोनो भाईयो द्वारा सुबह कमरे में सोये हुए दिलीप सिंह( मृतक) पर लाठी से हमला कर मारपीट की, जिससे मृतक को कान के पास गंभीर चोंट लगकर खुन निकलने से दौराने ईलाज उसकी मृत्यु हो गई तथा सूचनाकर्ता मृतक के भाई द्वारा मर्ग कायमी के दौरान घटना को छुपाने की नियत से छत से गिरने की काल्पनिक घटना बताई जाकर साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया गया। उपरोक्त तथ्यों के आधार पर दिनांक 24.04.2023 को आरोपीगण (मृतक के भाईयो) के विरुद्ध अप.क्र. 88/2023 धारा 302, 201 पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

🏆 सराहनीय भुमिका-
थाना प्रभारी महिदपुर रोड श्री हेमंत सिंह जादौन, उनि लिबिन खेस्स, प्र.आर.1507 रविन्द्रसिंह बैस, प्र. आर. 419 सुरेश उईके, आर. 1724 संजयसिंह, आर. 1645 ईश्वरलाल, आर. 1436 पवन जोशी, आर. 1459 जितेन्द्र यादव, आर. 1580 सुनिल वर्मा, म. आर. 1064 संगीता, म.आर. 195 नेहा चौहान, सैनिक 562 विनोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।