जिले की 27 पात्र गौशालाओं को दिया गया 198.17 लाख रु. का चारा-पानी हेतु अनुदान

उज्जैन। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ.एमएल परमार के द्वारा जानकारी दी गई कि माह फरवरी-मार्च 2023 में मप्र गोसंवर्धन बोर्ड भोपाल द्वारा जिले में क्रियाशील अशासकीय/निजी संस्थाओं द्वारा संचालित गौशालाओं हेतु चारा/भूसा/पानी एवं बुनियादी सुविधाओं हेतु 264.03 लाख रुपये जिला गौ-पालन समिति उज्जैन को उपलब्ध कराई गई। उक्त राशि के अन्तर्गत अध्यक्ष जिला गौ-पालन समिति/कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम से प्राप्त अनुमोदन एवं स्वीकृति अनुसार जिले की 27 पात्र गौशालाओं को 198.17 लाख रुपये का अनुदान चारा-पानी हेतु एवं 65.85 लाख रुपये का स्वर्णदाना पशु आहार गौशालाओं को प्रदाय किया गया।

इसी प्रकार उज्जैन जिला गौ-पालन समिति को मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अन्तर्गत 46.17 लाख रुपये की राशि चारा/भूसा/पानी एवं बुनियादी सुविधाओं हेतु प्रदाय की गई। जिला पंचायत उज्जैन के माध्यम से ग्राम पंचायत द्वारा संचालित 19 गौशालाओं को 34.73 लाख रुपये का अनुदान चारा-पानी हेतु एवं 11.44 लाख रुपये का स्वर्णदाना पशु आहार वितरण किया गया। श्री गोपाल गौशाला मालपुर दुनाल्जा तहसील बड़नगर को गोसंवर्धन बोर्ड भोपाल द्वारा पांच लाख रुपये की राशि भूसा गृह निर्माण हेतु प्रदाय की गई थी, जिसे गौशाला को उपलब्ध कराया गया है। जिले की गौशालाओं के निरन्तर विकास हेतु कलेक्टर के मार्गदर्शन में निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।