जिन होटलों में फायर एनओसी नहीं है उन्हें सील करने के निर्देश दिए

उज्जैन: नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को नगर निगम अमले के साथ कोयला फाटक, निजातपुरा, कोतवाली, बड़ा सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल क्षेत्र, बेगमबाग क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं महाकाल क्षैत्र में बनी होटलों का औचक निरीक्षण करते हुए फायर एनओसी की जांच की गई तथा निर्देशित किया कि जिन होटलों में फायर एनओसी नही है उन्हे सील किया जाएं।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा महाकाल एवं बेगमबाग क्षेत्र स्थित होटलों का निरीक्षण करते हुए फायर एनओसी की जांच की गई, होटल संचालक ना तो फायर एनओसी बता पाए ना ही उनके द्वारा रिसेप्शन पर रेटलिस्ट लगा रखी थी तथा यात्रियों से मनमाने ढंग से किराया वसूला जा रहा है निगम आयुक्त श्री सिंह ने नागराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारीयों को निर्देशित किया कि जिन होटल संचालकों के पास फायर एनओसी नही है उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए होटल को सील किया जाए साथ ही महाकाल मंदिर के आस-पास के क्षैत्र के सभी होटलो की जांच करते हुए फायर एनओसी एवं रिसेप्शन पर रेटलिस्ट लगी है या नही यह भी देखे तथा फायर एनओसी नही पाए एवं तय रेट लिस्ट से अधिक किराया लेने पर संबंधित होटल संचालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएं।
सुन्दरता को प्रभावित करते फ्लेक्स बेनर के साथ ही अतिक्रमण को हटाया
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि सभी जगह नालियों की सफाई समुचित रूप से नहीं हो पाती है दुकानों पर दुकान व्यवसायियों द्वारा नालियों के ऊपर तक अतिक्रमण करते हुए ओटले बनाए गए हैं जिससे नालियों की सफाई समुचित रूप से नहीं हो पाती है आयुक्त द्वारा निर्देशित किया कि ऐसे अतिक्रमण को हटाया जा कर सफाई व्यवस्था को बनाए रखें साथ ही निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण उड़नदस्ता भी साथ में उपस्थित रहा जहां-जहां भी मुख्य मार्गों एवं सड़कों पर अतिक्रमण दिखाई दिया साथ ही चौराहों की सुंदरता को प्रभावित करने वाले एवं अवैध होल्डिंग बैनर को तत्काल अतिक्रमण गैंक के द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई साथ ही निर्देशित किया कि प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर सघन रूप से जांच करते रहें यदि अतिक्रमण एवं फ्लेक्स हटाने के बाद भी संबंधित द्वारा पुनः अतिक्रमण किया जाता है तो जुर्माने की कार्रवाई के साथ-साथ सामग्री भी जप्त की जाए।
निगम आयुक्त द्वारा छत्रीचौक स्थित उद्यान का निरीक्षण किया जाकर सफाई व्यवस्था रखने तथा फाउंटेन का संधारित करते हुए नियमित चालु रखा जाए तथा गोपाल मंदिर पर हार-फुल व्यापारियों द्वारा अपनी दुकाने निर्धारित स्थल से आगे तक लगा रखी थी आयुक्त के निर्देशानुसार दुकानों को तत्काल हटाने की कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन उपस्थित थे।