उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देश का त्वरित पालन करते हुए जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा कृषकों की सुविधा हेतु कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 0734-2526194 है। साथ ही वाट्सअप नम्बर 9575554442 भी जारी किये गये हैं, जिस पर कृषक अपनी बेची गई उपज की खरीदी सम्बन्धी जानकारी, रसीद, बिल एवं पंजीयन कोड आदि वाट्सअप कर सकते हैं। उक्त नम्बरों पर विलंब से हो रहे भुगतान की सूचना एवं शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।