परिश्रम सफलता की कुंजी है : स्वाति पोरवाल

उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय, उज्जैन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा उद्यमी स्वाति पोरवाल के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. वंदना गुप्ता की अध्यक्षता में व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती स्वाति पोरवाल ने कहा कि जिन शहीदों के बलिदान से हमें आजादी मिली है उनका हमेशा स्मरण करें और उनसे प्रेरणा लें। हमें हमेशा परिश्रम करना चाहिए, जिससे हमारे सफलता के मार्ग खुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ कि कालिदास महाविद्यालय से मेरी शिक्षा हुई और आज में यहां अतिथि के रूप में व्याख्यान दे रही हूँ। अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने कहा कि श्रीमती स्वाति पोरवाल के कार्य छात्राओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत की तरह है। इस अवसर पर अवंति लाठी बिग्रेड की अध्यक्ष श्रीमती रजनी नरवरिया के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने तीन प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राएं और प्रोफेसर इंदु बंसल, प्रो. प्रीति गुप्ता, डॉ. मोनिका परमार, डॉ. पूजा साहू, डॉ. सरला बिलोनिया आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ. अरूणा दुबे ने किया। आभार बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा सुश्री मनदीप कौर सिद्धू ने माना।