स्विमिंग पूल का संचालन वर्षभर हो ऐसी व्यवस्था की जाएं – महापौर श्री टटवाल

उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बुधवार को नगर निगम मुख्यालय आगर रोड के पीछे स्थित र्स्माट स्विमिंग पूल का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाएं देखी एवं निर्देशित किया कि स्विमिंग पूल का संचालन वर्षभर हो ऐसी व्यवस्था की जाएं एवं बिना रसीद के किसी को भी प्रवेश नही दिया जाए, निर्धारित रसीद लेकर ही नागरिकों द्वारा पुल का उपयोग किया जाए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बुधवार को नगर निगम द्वारा संचालित स्विमिंग पूल के नियमित संचालन एवं पूल पर आने वाले तैराको की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया कि प्रायः देखने में आता है कि वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा दूरभाष के माध्यम से फोन लगाकर या अपने परिचितों, रिश्तेदारों को निगम द्वारा संचालित स्विमिंग पूल पर भेजा जाता है जो कि अब से नहीं हो, निर्धारित शुल्क जमाकर, प्राप्त रसीद से ही स्विमिंग पुल में नागरिकों को प्रवेश दिया जाए। पूल की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें, समय-समय पर पुल का पानी परिवर्तित किया जाए, तैराकी सिखने के लिए आने वालो के लिए एक अलग शिफ्ट बनाई जाए तथा इस शिफ्ट में तैराकी सिखने वाले नागरिकों को ही प्रवेश दिया जाए, स्विमिंग पूल का संचालन वर्षभर किया जाए इसकी कार्ययोजना बनाई जाए तथा इसी के अनुरूप स्विमिंग पूल का रख रखाव किया जाए। स्विमिंग पुल पर तैराकी सीखने आने वाले की संख्या में बढ़ोतरी हो इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए लाइफ गार्ड की संख्या बढ़ाई जाए, पूूल पर तैनात कर्मचारी परिचय पत्र पहन कर ही पुल पर कार्य करे, स्विमिंग पुल पर आने वाले नागरिकों से किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार ना किया जाएं।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, झोनल अधिकारी श्री राजकुमार राठौर उपस्थित थे।