उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा व्दारा जिले में अवैध शराब तस्करी व गौ तस्करी करने वाले आरोपियो को शीघ्र ही गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करने तथा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भुरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना श्री राजाराम आवास्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तराना श्री भीमसिंह पटेल द्वारा टीम का गठन किया जाकर रात्रि में तराना आने जाने वाले मुख्य मार्गों पर बेरिगेट्स लगाकर चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
🛑 घटना का संक्षिप्त विवरण–
दिनांक 12.04.2023 की रात्रि गश्त के दौरान तराना पुलिस द्वारा चारभुजा पेट्रोल पम्प तराना रूपाखेड़ी रोड़ पर चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियों कार क्र. MP09CF8275 को रोकते कार चालक द्वारा नही रोका जाकर वाहन को भगा ले गया, संदिग्ध लगने पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन का पीछा करते उक्त वाहन तेज रफ्तार में होने व बैलेंस बिगड़ने से कृषि उपज मंडी गेट के सामने खारपा रोड़ पर खड़ी ट्रेक्टर ट्राली के पीछे टकरा गया बाद आरोपीगण उक्त स्कॉर्पियों कार से कूद कर व रात्रि का समय होने से अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गये।
थाना पुलिस द्वारा उक्त वाहन की तलाशी लेते कार में 03 गाय व 01 केड़े को निर्दयता पूर्वक पैर बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरे हुये मिले व ड्रायवर सीट के पीछे 02 नीले रंग की प्लास्टिक की 35-35 लीटर की कैनो में भरी हाथ भट्टी की कच्ची शराब मिलने पर थाना तराना पर स्कॉर्पियों कार क्र. MP09CF8275 के चालक व अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 157/23 धारा 4,6,9 म.प्र. गौ वंश प्रतिशेध अधि. 2004 व 11(घ) पशु क्रूरता अधि.. 1960 एवं 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
🛑 पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही–
प्रकरण की विवेचना के दौरान घटना दिनांक 12.04.2023 से फरार आरोपीगणों की तलाश हेतु भरसक प्रयास किए गए जिस पर से आज दिनांक 27.04.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बघेरा मोड़ चौराहे स्थित चाय की गुमटी के पास आरोपीगण बस से कही जाने के बस के इंतजार में बैठे है। सूचना पर से टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया, जहाँ पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कुल 04 आरोपी निवासीगण ताजपुर उज्जैन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को आज दिनांक को माननीय न्यायालय तराना के समक्ष पेश किया गया।
🛑 आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड –
गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों में से एक आरोपी के विरुद्ध पूर्व से उज्जैन शहर के
थानो में आर्म्स एक्ट व मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है।
🏆सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी तराना श्री भीमसिंह पटेल,उनि अलबिनुस खाखा, सउनि छोटेलाल, प्रआर राहुल कुशवाह, प्र आर मानसिंह, आरक्षक राम सोनी, प्रकाश मेहता, भूपेन्द्र भदौरिया, अमरदीप भदौरिया व 100 डॉयल चालक सुभाष जाटव का सराहनीय योगदान रहा।