उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में चोरी,लूट,डकैती जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मश्रुका जप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक आनन्द, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री ओ. पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम द्वारा शासकीय स्कूल हरिफाटक के पास सरकारी कैमरो की चोरी हुई 03 बैट्री को बरामद कर 02 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
🔺घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 21.04.2023 को फरियादी निवासी शिव सिटी देवास रोड़ उज्जैन ने रिपोर्ट किया कि हरि फाटक ब्रीज के नीचे शासकीय स्कूल के पास सरकारी कैमरे लगे होकर वहीं नीचे होडीसी बाक्स लगा हुआ है। जिसमें बैटरी कैमरे को चलाने के लिए लगी होती है। ओडीसी बाक्स में लगी अमेरान कंपनी की 03 बैटरीयां नहीं थी जो कोई अज्ञात बदमाश बैटरियां चुराकर ले गया है जिस पर से थाना महाकाल पर अपराध क्र 197/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
🔺पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही–
उक्त घटना के संबंध में गठित टीम द्वारा आस पास लगे सी.सी.टी.वी फुटैज चैक किए गए व मुखबिर पाबंद किए गए दिनांक 27.04.23 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ओडीसी बाक्स में लगी अमेरान कंपनी की 03 बैटरीयां चोरी करने वाले आरोपी अपने घर पर है। जिन्हें गिरफ्तार करने हेतु टीम को रवाना किया गया उक्त व्यक्तियों को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ करते चोरी करना स्वीकार किया गया जिसके पश्चात दोनो आरोपोगणो को गिरफ्तार कर घर की तलाशी लेते चोरी गई 03 बैटरी प्राप्त हुई जिन्हे जप्त किया गया है।
🔺आरोपीगण के आपराधिक रिकार्ड–
▪️प्रथम आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर मारपीट,गाली गलौज, गृह अतिचार, गृह भेदन,चोरी,लूट, आर्म्स अधिनियम, राज्य सुरक्षा अधिनियम जैसी धाराओं में कुल 14 अपराध पंजीबद्ध है।
▪️द्वितीय आरोपी के विरुद्ध थाना महाकाल पर मारपीट,गाली गलौज, गृह अतिचार, गृह भेदन,चोरी जैसी धाराओं में कुल 04 अपराध पंजीबद्ध है।
🔺 बरामद सामग्री –
▪️तीन आमेरान कंपनी की क्वान्टा बैटरी (सीसीटीव्ही कैमरे मे लगने वाली) किमती करीब 60,000/- रुपए की आरोपियों से की गई जप्त।
🏆 सराहनीय भूमिका
निरीक्षक श्री मुनेन्द्र गौतम, उनि जयंत डामोर, उनि प्रवेश जाटव, प्रआर 1287 योगेन्द्र, प्रआर 334 बलवान, प्रआर 453 श्यामलाल, आर आर 1593 देवेन्द्र पाण्डे, आर 1665 हेमराज महाकाल पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।