पारिवारिक विवाह समारोह की तर्ज पर होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: महापौर

उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 5 मई को सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन पारिवारिक तर्ज पर करते हुए विवाह समारोह की पूर्व संध्या पर महिला संगीत का अयोजन किया जाएगा। गुरूवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, सामूहिक विवाह समारोह आयोजन समिति अध्यक्ष श्री कैलाश प्रजापत, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर द्वारा कार्यक्रम स्थल सामाजिक न्याय परिसर का निरीक्षण करते हुए की जाने वाली व्यवस्थाओं की चर्चा की गई।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम स्थल की समुचित सफाई व्यवस्था के साथ पार्किंग व्यवस्था, भव्य प्रवेश द्वार, कार्यक्रम स्थल पर जय गुरूदेव आश्रम की ओर से भोजन शाला बनाई जाएंगी। महापौर श्री टटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त पार्षद, आयोजन समिति सदस्य, एमआईसी सदस्य, वर-वधु परिवारजनों के साथ विवाह समारोह की पूर्व संध्या पर महिला संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन उपस्थित थे।