उज्जैन । उज्जैन जनपद पंचायत की पांच समितियों के सभापतियों का विधिवत चयन सम्पन्न हुआ। समितियों के सभापतियों के चयन पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने पांचों समितियों के सभापतियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे समन्वय के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में जनता की सेवा करें। जनपद पंचायत की पांचों समितियों के सभापतियों में कृषि समिति के सभापति श्री कान्हा-बालकृष्ण पटेल, निर्माण संचार एवं संकर्म समिति के सभापति श्री राजेन्द्र सिंह चावड़ा, महिला एवं बाल विकास समिति के सभापति श्री बाबूलाल तिवारी, सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति श्री राजेश पटेल (आंजना) तथा वन समिति के सभापति बीवी कुदरत पटेल का चयन हुआ है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सर्वश्री शोभाराम मालवीय, दीपक चौधरी, रविशंकर वर्मा, श्याम कुंवर कमल सिंह झाला, भंवरबाई दुलेसिंह चौधरी, संजय दड़िया, शान्तिलाल सिसौदिया, पवनबाई, अनिल बागनिया, शर्मिदा जगदीश, सीमा लखन परमार, अनिल मालवीय, ईश्वर बड़गोत्या आदि उपस्थित थे।