चिमनगंज कृषि ऊपज मंडी में होगा सामुहिक विवाह सम्मलेन

उज्जैन: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत नगर पालिक निगम द्वारा 05 मई को सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है आयोजन समिति की बैठक शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा ली गई एवं विवाह सम्मेलन में की जाने वाले व्यवस्थाओं की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया कि चिमनगंज कृषि ऊपज मंडी में सामुहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष श्री कैलाश प्रजापत एवं समिति सदस्यों के साथ बैठक करते हुए विवाह सम्मेलन में की जाने वाली व्यवस्थाओं की रूपरेखा पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिया कि असमय बारिश को दृष्टिगत रखते हुए सामुहिक विवाह सम्मेलन चिमनगंज कृषि ऊपज मंडी में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री प्रकाश शर्मा, श्रीमति लीला वर्मा, श्रीमति राखी कडेल, श्रीमति नीलम कालरा, श्रीमती दिव्या वलवानी उपस्थित थे।