उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा डोंगला में एग्जिबिशन और कॉन्फ्रेंस हॉल निर्माण का भूमि पूजन किया गया

उज्जैन । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को महिदपुर के डोंगला की डॉ विष्णु श्रीधर वाकणकर वेदशाला परिसर में गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा स्वीकृत ₹8000000 की लागत से बनने वाले एग्जिबिशन और कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर विधायक महिदपुर श्री बहादुर सिंह चौहान, आचार्य वाराह्मीहिर न्यास के सचिव डॉ रमण सोलंकी, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पौराणिक, श्री नारायण सिंह डोडिया, श्री सुधीर मूणत, श्री पदम सिंह पटेल, श्री घनश्याम रतनानी और श्री राजेश सिंह कुशवाह मौजूद थे।

मंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर कहा कि खगोल विज्ञान के अध्ययन केंद्र के रूप में हम सभी के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। जानकारी दी गई कि सांसद निधि से तारामंडल निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।