अपने स्कूल को दूसरो से अलग दिखाए – कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम

उज्जैन । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा आज जिले के 8 cmrise स्कूल प्राचार्य की बैठक ली गई । बैठक में सर्वप्रथम प्रत्येक स्कूल ने पीपीटी के माध्यम से अपने स्कूल का प्रेजेंटेशन किया । कलेक्टर ने कहा कि प्राचार्य यह बताए कि उन्होंने क्या अलग किया जिससे cmrise स्कूल की अलग पहचान बने । इस पर सभी ने अपना कार्य बताया । साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को 1 से 5 तक की कक्षाओं का विशेष ध्यान रख कर बेस मजबूत करना होगा । प्रत्येक स्कूल में विद्यार्थियो को उनके स्तर याने ग्रेड तय कर अध्यापन करवाए ।

जिले में सेंट्रल स्कूल एवम देश में नेतरहाट स्कूल झारखंड ने अपनी अलग पहचान बनाई हे, यह दोनो शासकीय स्कूल है पर इनका प्रबंधन एवम् पढ़ाई अच्छे स्तर की है। इनको गूगल पर सर्च कर इनकी गुड प्रेक्टिस अपने स्कूल में लागू करे । कलेक्टर द्वारा अपनी स्कूलिंग नेतरहाट स्कूल से ही की गई है, यह स्कूल झारखंड में स्थित है ।

बैठक में डीईओ आनंद शर्मा ने सभी स्कूलों का परिचय कराते हुए , अकादमिक रूप से गत सत्र में किए प्रयासों को बताते हुए कहा इस वर्ष कक्षा 9 , 11 का परीक्षाफल सुधरा है तथा कहा कि 10 वी एवम 12 वी का परीक्षाफल भी बेहतर होगा इसकी उम्मीद है ।

इस अवसर पर ए डी एम अनुकूल जैन भी उपस्थित रहे
बैठक का संचालन एडीपीसी गिरीश तिवारी ने किया। बैठक में शासकीय उ मा वि जीवाजीगंज, जालसेवा, महाराजवाड़ा क्रमांक 3, झारड़ा, उत्कृष्ट तराना, बडनगर, खाचरोद, घटिया सी एम राइज स्कूल के प्राचार्य ने प्रेजेंटेशन दिया ।