उज्जैन, पुलिस मुख्यालय,भोपाल द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान जिला इकाई में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु पुलिस लाइन जिला उज्जैन में समर कैंप का आयोजन आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार के बच्चो हेतु ग्रीष्मावकाश के सदुपयोग हेतु समर कैंप का शुभारंभ किया गया।
पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी की व्यस्तता के कारण अपने बच्चों पर विशेष ध्यान नहीं दे पाते हैं ऐसे में पुलिस कल्याणकारी गतिविधियो के अंतर्गत पुलिस परिवार हेतु समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे दिनांक 01.05.23 से 31.05.23 तक विभिन्न प्रकार के खेल जैसे क्रिकेट,डोजबॉल,वॉलीबॉल, नींबू रेस,सॉफ्टबॉल, पेंटिंग,बैडमिंटन आदि जैसे खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
आज दिनांक से समर कैंप का शुभारंभ किया गया है जिसमे बच्चो में काफी उत्साह व खुशी देखने को मिली है।