उज्जैन । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ जिला स्तर पर विक्रम कीर्ति मन्दिर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एसए सिद्धिकी सहित लाड़लियां एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मियों को आगे बढ़ने का यह स्वर्णिम अवसर है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना को एक अभियान के रूप में लिया। आज प्रदेश में 44 लाख से अधिक लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं। मध्य प्रदेश राज्य पहला राज्य है, जो बेटियों के सशक्तिकरण की पहल करने वाला है।
सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोगन देकर योजना का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। सरकार के द्वारा सर्वप्रथम योजना लागू होने के पूर्व प्रदेश की पैथालॉजियों की जांच कर उनके संचालकों को निर्देश दिये कि हर हालत में बेटियों को बचाया जाये। सरकार ने इतिहास रच दिया। बेटियों एवं माताओं के सशक्तिकरण के लिये राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाएं बनाई गई है। बेटियों को आगे बढ़ने के लिये आज वर्तमान में उनके लिये स्वर्णिम अवसर है। बेटियां खूब पढ़ें और आगे बढ़ें तथा अपने परिवार का नाम रोशन करें, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ उन्होंने बेटियों को बधाई दी।
नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने लाड़ली बेटियों एवं उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटियों पर संकट न हो, इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना को लागू की है। इस योजना का सफल क्रियान्वयन भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह लाड़ली लक्ष्मी उत्सव गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर सभी लाड़लियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। श्रीमती यादव ने उपस्थित लाड़ली बेटियों से आव्हान भी किया कि वे मन लगाकर खूब शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ें, यही ईश्वर से कामना की।
श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला ने इस अवसर पर कहा कि बेटियां अभिशाप नहीं, वरदान साबित हो रही हैं। लाड़लियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। बेटियों के आशीर्वाद से उनके सशक्तिकरण की अनेक योजनाएं लागू कर उनका सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने नन्हीं बालिकाओं का पूजन किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में बाल भवन एवं अन्य बेटियों ने गणेश वन्दना एवं अन्य नृत्य प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मप्र गान एवं लाड़ली लक्ष्मी गान प्रस्तुत हुआ। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एसए सिद्धिकी एवं परियोजना अधिकारी ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों ने लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत जिले की लगभग 34 लाड़लियों को अलग-अलग विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत उज्जैन जिले में कुल 129050 बालिकाएं पंजीकृत हैं। कक्षा 6टी में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली 24411 बालिकाएं, कक्षा 9वी में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली 6496 बालिकाएं, कक्षा 11वी में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली 902 बालिकाएं, कक्षा 12वी में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली 301 बालिकाएं और महाविद्यालय में प्रवेश उपरांत छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली 19 बालिकाएं हैं, जिन्हें योजना के तहत छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही है।