सामूहिक विवाह सम्मेलन आज , प्रथम पूज्य गौरी पुत्र गणेश का पूजन करते हुए विवाह की रस्मे हुई प्रारंभ

उज्जैन, नगर पालिक निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत शुक्रवार को 94 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन 05 मई शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है विवाह समारोह के एक दिवस पूर्व वधू पक्ष की उपस्थिति में मोनी तीर्थ गंगा घाट पर प्रथम पूज्य गौरी पुत्र गणेश का पूजन अर्चन करते हुए दुल्हनों को हल्दी, मेहंदी लगाकर विवाह रस्मे प्रारंभ की गई।

नगर पालिक निगम द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 94 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन पारिवारिक तर्ज पर बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से रीति-रिवाजों को निभाते हुए किया जा रहा है। गुरुवार को मोनी तीर्थ गंगा घाट पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, आयोजन समिति संयोजक श्रीमती सुगन वाघेला, अध्यक्ष श्री कैलाश प्रजापत, एमआईसी सदस्यों,पार्षदों एवं वधू पक्ष की उपस्थिति में प्रथम पूज्य गौरी पुत्र गणेश का पूजन अर्चन करते हुए विवाह की रस्में प्रारंभ की गई आयोजन समिति के द्वारा उपस्थित दुल्हनों को हल्दी,मेहंदी लगाई गई एवं महिला संगीत का आयोजन किया गया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी,श्री रजत मेहता,डॉ.योगेश्वरी राठौर,श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, सामूहिक विवाह समिति के सदस्य,पार्षदगण,अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन, समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रूचि मिश्रा के साथ वधु पक्ष के परिवारजन उपस्थित थे।